Home Headlines पुष्य नक्षत्र अभिषेक के साथ जयपुर में गणेश जन्मोत्सव प्रारंभ

पुष्य नक्षत्र अभिषेक के साथ जयपुर में गणेश जन्मोत्सव प्रारंभ

0
पुष्य नक्षत्र अभिषेक के साथ जयपुर में गणेश जन्मोत्सव प्रारंभ
Ganesh Chaturthi festival begins in jaipur with Pushya Nakshatra Abhishek
Ganesh Chaturthi festival begins in jaipur
Ganesh Chaturthi festival begins in jaipur with Pushya Nakshatra Abhishek

जयपुर। ध्वजारोहण, ध्वज पूजन और पुष्य अभिषेक के साथ एतिहासिक मोतीडूंगरी मंदिर में सात दिवसीय श्रीगणेश जन्मोत्सव की मंगलवार सुबह शुरूआत हुई।

मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने श्रीगणपति अथर्वाशीर्ष मंत्रोच्चारण के बीच सबसे पहले गंगाजल, गुलाब एवं केवड़ा जल व इत्राभिषेक के बाद पंचामृत अभिषेक किया।

अभिषेक के बाद भगवान का ध्वज पूजन हुआ। नवीन झण्डे धारण कराए गए। वहां मौजूद श्रद्धालुओं को रक्षा सू़त्र एवं हल्दी प्रसाद वितरित किया गया।

इस मौके पर गणपति को 1008 मोदक अर्पित किए गए। भक्तों ने भी 21, 108 व 1008 मोदक अर्पित किए। मोदक अर्पण का कार्यक्रम 3 सितम्बर तक नियमित चलेगा।

मंदिर महंत के अनुसार मोदकों की झांकी बुधवार को सजाई जाएगी। सुबह पांच बजे मंगला आरती के साथ मोदकों की झांकी शुरू हो जाएगी।

इस झांकी में दो मोदक 251 किलो के, 5 मोदक 51 किलो के, 21 मोदक 21 किलो के 1100 मोदक सवा किलो के और अनगिनत छोटे मोदकों की झांकी होगी।