Home Latest news उदयपुर के फतहनगर कस्बे में गणेशोत्सव की धूम 

उदयपुर के फतहनगर कस्बे में गणेशोत्सव की धूम 

0
उदयपुर के फतहनगर कस्बे में गणेशोत्सव की धूम 

सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। दस दिवसीय गणपति महोत्सव रविवार को पूरे यौवन पर रहा। उदयपुर जिले के फतहनगर कस्बे में नगर के प्रमुख स्थानों पर चल रहे आयोजन में खूब भीड़ रही। रोजाना तैयार की जा रही मनोहारी झांकियों को देखने के लिए इन दिनों भक्तों का तांता लगा है।

पुराना बाजार में दादा के दरबार में, महेश कॉलोनी के पास गणेश मंदिर में भक्तों की रेलमपेल है जबकि स्टेडियम के समीप विजय हाइट्स द्वारा किया जा रहा आयोजन भी कमत्तर नहीं है। एक से एक मनोहारी झांकियों के दम पर यहां का कार्यक्रम भी श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित कर रहा है।
नेहरू बाल उद्यान समेत कई छोटे मोटे स्थानों पर भी झांकी आयोजन लोगों को खूब भा रहे हैं। ज्यों-ज्यों विसर्जन का समय नजदीक आ रहा है लोगों की भीड़ भी निरन्तर बढ़ रही है। शाम होते ही झांकी स्थलों की ओर श्रद्धालुओं के रेले शुरू हो जाते हैं। गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन अनन्त चतुर्दशी को होगा। इसके लिए सभी को मैन चैराहा पर एकत्रीकरण होगा तथा विशाल शोभायात्रा के साथ विसर्जन किया जाएगा।