Home Breaking फिरौती नहीं मिलने पर फिलीपींस में जर्मन बंधक का सिर कलम

फिरौती नहीं मिलने पर फिलीपींस में जर्मन बंधक का सिर कलम

0
फिरौती नहीं मिलने पर फिलीपींस में जर्मन बंधक का सिर कलम
German hostage beheaded by Philippine islamists : govt
German hostage beheaded by Philippine islamists : govt
German hostage beheaded by Philippine islamists : govt

मनीला। फिरौती की बड़ी राशि नहीं मिलने पर इस्लामिक आतंकियों ने फिलीपींस में एक जर्मन बंधक का सिर कलम कर दिया। यह जानकारी एसआईटीई खुफिया संगठन ने सोमवार को दी।

आतंकी संगठन अबू सयाफ ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें बंधक बनाए गए जर्मन नागरिक जुरगेन कान्टनर की हत्या करते दिखाया गया है। एसआईटीई ने वीडियो का परीक्षण किया।

फिलीपींस सरकार के अधिधकारियों को मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो से प्रतीत होता है कि कान्टनर की हत्या सिर काटकर की गई। अबू सयाफ ने फिरौती के रूप में रविवार तक 6 लाख डॉलर की मांग की थी।

कान्टनर (70) की जान बचाने के लिए वार्ता कर रहे सरकारी दूत जीसस डूरेजा ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि उन्हें वीडियो के बारे में पता है।

उन्होंने कहा कि यह पहले की खबर की पुष्टि करता है उनकी (कान्टनर) की हत्या कर दी गई है। हालांकि सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि कान्टनर का शव अभी तक नहीं मिला है।

उल्लेखनीय है कि गत साल सात नवम्बर को एक नौका में कान्टनर की पत्नी की लाश मिली थी और उनके शरीर पर गोलियों के निशान थे।

इससे पहले साल 2008 में मध्य पूर्व के एक देश सोमालिया में दंपती का अपहरण कर लिया गया था और फिरौती के रूप में बड़ी रकम देकर उन्हें मुक्त कराया गया था।

आतंकी संगठन अबू सयाफ के नेता ने इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठावान होने का संकल्प लिया है। इस संगठन के आतंकी दशकों से विदेशी नागरिकों और ईसाइयों का अपहरण करते रहे हैं।