Home Headlines मेरी अमानत है आम जनता का विश्वास : वसुन्धरा राजे

मेरी अमानत है आम जनता का विश्वास : वसुन्धरा राजे

0
मेरी अमानत है आम जनता का विश्वास : वसुन्धरा राजे
Rajasthan cm vasundhara raje meets tonk farmers delegation
Rajasthan cm vasundhara raje meets tonk farmers delegation
Rajasthan cm vasundhara raje meets tonk farmers delegation

जयपुर/टोंक। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि मेरी अमानत आम जनता का विश्वास है। मैंने जनता के साथ कभी राजनीति नहीं की और कभी ऐसे वादे नहीं किए जो पूरे नहीं किए जा सकते। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के पैसे की रखवाली के लिए है ना कि उसे अनुपयोगी कार्यों में खर्च करने के लिए।

मैंने हमेशा इसका ध्यान रखा कि जनता के पैसे को जनता के लिए कैसे अच्छे तरीके से खर्च किया जाए। राजे सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर टोंक जिले से आए सैकड़ों किसानों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बिजली कम्पनियों के कर्ज के रूप में हमें हजारों करोड़ का कर्ज विरासत में मिला।

जनहित में हमारी सरकार ने इस कर्ज को अपने ऊपर लिया ताकि प्रदेश की जनता को सुचारू बिजली आपूर्ति में किसी तरह की कमी नहीं आए। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने विश्व बैंक से कर्ज लेते समय इसे चुकाने के लिए इसका भार प्रदेश की जनता पर डाल दिया और बिजली की दरें बढ़ाने की शर्त वाले एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिसका खामियाजा आज हमारी सरकार को भुगतना पड़ रहा है।

इन सबके बावजूद हमने किसानों की परेशानियों को देखते हुए बिजली की दरें कम करने का साहसिक फैसला लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने साढ़े चार साल तक तो कुछ नहीं किया और अंतिम छह माह में राजनीति से प्रेरित फैसले लिए। उन्होंने इस बात की चिंता नहीं की कि आने वाली सरकार को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

हमारी सरकार ने ऐसा नहीं किया क्योंकि हम जनता से झुठे वादे नहीं करते। ये आपका प्यार ही है जो हमें दिन-रात जनता के लिए दौड़ने की प्रेरणा देता है। जनप्रतिनिधि जनता की आवाज हम तक पहुंचाते हैं और सरकार आमजन के दुख-दर्द दूर करने के लिए पूरे प्रयास करती है।

उन्होंने कहा कि परिवार के मुखिया की जिम्मेदारी है कि इस बात का ध्यान रखे कि परिवार में कोई दुखी नहीं हो। पिछली सरकार में पांच साल तक लोगों की सुनने वाला कोई नहीं था यही वजह है कि आज लोग खुलकर हम से अपनी बात कहते हैं। हम सभी एक-दूसरे के साथ खड़े होंगे तभी प्रदेश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद से हम निरन्तर आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि टोंक विधायक अजीत मेहता ने अपने क्षेत्र की जनता की ओर से टोरड़ी बांध में बीसलपुर का ओवरफ्लो पानी डालने की मांग रखी है, जिसके लिए अधिकारियों को भेजकर परीक्षण करवाया जाएगा।

उन्होंने कृषि बिजली की दरों में कमी के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने आए किसान भाइयों का दिल से आभार जताया। इस अवसर पर हरभावता आश्रम, निवाई के स्वामी बालकानंद जी महाराज एवं धुआंकला गुरुद्वारे के बाबा शेरसिंह महाराज भी उपस्थित थे। राजे ने सबसे पहले उनका आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री ने देखी आधुनिक बैलगाड़ी राजे ने हरे-कृष्णा विलेज, टोंक से आई आधुनिक बैलगाड़ी का अवलोकन किया। बैलगाड़ी चला रहे रामचंद्र चौधरी ने बताया कि बैलगाड़ी में आरामदायक सीटें हैं, इसमें ब्रेक और बैटरी से चलने वाली लाइट्स भी लगाई गई हैं।