Home Business Miscellaneous 5 साल बाद बढ़ी हथियारों की वैश्विक बिक्री

5 साल बाद बढ़ी हथियारों की वैश्विक बिक्री

0
5 साल बाद बढ़ी हथियारों की वैश्विक बिक्री
Global sales of weapons increased after 5 years

स्टॉकहोम | स्टॉकहोम अंतर्राष्ट्रीय शांति अनुसंधान संस्थान के मुताबिक, पांच वर्षो में पहली बार 2016 में हथियारों की वैश्विक बिक्री में वृद्धि हुई। सीएनएन ने एसआईपीआरआई की जारी आधिकारिक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि विश्व के 100 सबसे बड़े हथियार उत्पादकों की बिक्री 1.9 फीसदी बढ़ गई है।  उन्होंने कहा, हथियारों की बिक्री में इजाफा उम्मीदों के मुताबिक रहा और इसकी वजह नए राष्ट्रीय हथियार कार्यक्रमों का लागू होना, कई देशों में चल रहे सैन्य अभियान और क्षेत्रीय तनाव रहा।

दक्षिण कोरिया की हथियार उत्पादक कंपनियों ने अन्य विकसित देशों की तुलना में अधिक हथियारों का निर्माण किया। दक्षिण कोरियाई कंपनियों की 2016 में बिक्री 20 फीसदी से अधिक बढ़कर 8.4 अरब डॉलर रही।

विश्व की सबसे बड़ी हथियार उत्पादक कंपनी अमेरिका की कंपनी लोकहीड मार्टिन की 2016 में बिक्री एफ-35 लड़ाकू विमानों की बढ़ रही मांग और हेलीकॉप्टर निर्माण कंपनी सिकोरकाई के अधिग्रहण की वजह से 11 फीसदी बढ़ी है।