Home Breaking गोवा कांग्रेस के आधिकारिक वाट्सएप ग्रुप में पोर्न क्लिप साझा

गोवा कांग्रेस के आधिकारिक वाट्सएप ग्रुप में पोर्न क्लिप साझा

0
गोवा कांग्रेस के आधिकारिक वाट्सएप ग्रुप में पोर्न क्लिप साझा
Goa Congress leader thrown out of WhatsApp group for circulating porn clips
Goa Congress leader thrown out of WhatsApp group for circulating porn clips
Goa Congress leader thrown out of WhatsApp group for circulating porn clips

पणजी। गोवा कांग्रेस के आधिकारिक वाट्सएप मीडिया ग्रुप में शनिवार को कथित रूप से पार्टी के एक पूर्व पदाधिकारी ने ‘गलती से’ एक पोर्न क्लिप साझा कर दिया, जिसके बाद पार्टी को काफी किरकिरी झेलनी पड़ी है।

गोवा कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता सुनील कावथानकर ने बाद में मीडिया से माफी मांगी और कथित दोषी बरनावे स्पेको को ग्रुप से निकाल दिया।

यह वाट्स एप ग्रुप गोवा कांग्रेस का मीडिया से संवाद का आधिकारिक माध्यम है और इसका प्रयोग प्रेस रीलिज और प्रेस वार्ता के लिए आमंत्रण भेजने में किया जाता है। इस ग्रुप के 80 से ज्यादा सदस्य हैं, जिनमें कांग्रेस नेता और पत्रकार शामिल हैं।

कावथानकर ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। दोषी सदस्य को ग्रुप से हटा दिया गया है। एडमिन होने के नाते मैं सभी सदस्यों से माफी मांगता हूं। ऐसी गैरजिम्मेदाराना हरकत बेहद आपत्तिजनक है और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कांग्रेस के पूर्व महासचिव स्पेको ने बताया कि यह गलती से हुआ। मुझे किसी ने क्लिप भेजी थी, जो गलती से इस ग्रुप में साझा हो गया। मैं असुविधा के लिए माफी मांगता हूं।