Home Business सोना और चांदी के दाम में गिरावट

सोना और चांदी के दाम में गिरावट

0
सोना और चांदी के दाम में गिरावट
Gold and silver prices decline
Gold and silver prices decline
Gold and silver prices decline

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में मजबूती के रुख के बावजूद आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 40 रुपये गिरकर 28,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव कमजोर पड़ने से चांदी भी 50 रुपये की गिरावट के साथ 40,400 रुपये प्रति किलो रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं के साथ साथ फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई लेकिन विदेशों में मजबूती के रख से नुकसान कुछ सीमित रहा।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना की कीमत 0.06 प्रतिशत बढ़कर 1,172.90 डॉलर प्रति औंस हो गयी।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 40-40 रुपये घटकर क्रमश: 28,700 रुपये और 28,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। शनिवार के कारोबार में इसमें 30 रुपये की तेजी आई थी।

हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,200 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही। सोने की ही तरह चांदी तैयार 50 रुपये घटकर 40,400 रुपये प्रति किलो रह गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 45 रुपये की गिरावट के साथ 40,295 रुपये प्रति किलो रह गई।

दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 71,000 रुपये और बिकवाल 72,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रख लिए पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।