Home Business सोने-चांदी में तेजी, सोना प्रति दस ग्राम 26,330 पर

सोने-चांदी में तेजी, सोना प्रति दस ग्राम 26,330 पर

0
सोने-चांदी में तेजी, सोना प्रति दस ग्राम 26,330 पर
Gold and silver prices rise on global cues, gold at 26 330 per ten grams
Gold and silver prices rise on global cues, gold at 26 330 per ten grams
Gold and silver prices rise on global cues, gold at 26 330 per ten grams

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर मजबूत रूख और घरेलू स्तर पर मांग बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 430 रुपए बढ़कर 26,330 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। ये सोने का तीन हफ्तों का उच्चतम स्तर है। वहीं चांदी भी 250 रूपए प्रति किलोग्राम बढ़कर 34,000 के स्तर के पार पहुंच गई हैं।

बाजार सूत्रों ने गुरूवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर तेजी और घरेलू स्तर पर मांग बढ़ने से सोने में यह उछाल देखने को मिली है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में तेज गिरावट से भी सोने की मांग बढ़ी है।

वहीं,दुनिया के बाजारों गुरूवार को सोने में बढ़त देखने को मिली है। सोना एक बार फिर 1100 डॉलर प्रति औंस के स्तर के पार पहुंच गया है। कारोबारियों के मुताबिक चीन में युआन डीवैल्यूएशन और सऊदी अरब और ईरान के बीच विवाद के बाद निवेशक सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं।

वहीं, दुनिया भर के इक्विटी मार्केट में तेज गिरावट से भी निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प ढूंढ रहे हैं। सिंगापुर में सोना 0.8 फीसदी बढ़कर 1102.85 डॉलर प्रति औंस पर है। वैश्विक बाजार में सोने का छह नवंबर के बाद यह सबसे ऊंचा स्तर है।

सोने के साथ चांदी में भी तेजी देखने को मिली है। चांदी में ये बढ़त औद्योगिक क्षेत्र में मांग बढ़ने की वजह से देखने को मिली है।