Home Business सोना वायदा 122 रुपए तेज

सोना वायदा 122 रुपए तेज

0
सोना वायदा 122 रुपए तेज
Gold futures Rs 122 fast
Gold futures Rs 122 fast
Gold futures Rs 122 fast

नई दिल्ली। विदेशों में मजबूती के रख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे सोना वायदा भाव आज 122 रुपए की तेजी के साथ 28,650 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

एमसीएक्स में अप्रैल डिलीवरी वाले सोना वायदा भाव 122 रुपए यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 28,650 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया जिसमें चार लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार फरवरी में डिलीवरी वाले सोना वायदा भाव 114 रुपए यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 28,642 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 199 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि डॉलर कमजोर होने से बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गयी जिससे वैश्विक बाजारों में मजबूती रख को देखकर सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 1,207.20 डालर प्रति औंस हो गया।