Home Business सोने के भाव में गिरावट, प्रति 10 दस ग्राम 25,800 पर

सोने के भाव में गिरावट, प्रति 10 दस ग्राम 25,800 पर

0
सोने के भाव में गिरावट, प्रति 10 दस ग्राम 25,800 पर
Gold prices fall to Rs 25,800 per 10 grams
Gold prices fall to Rs 25,800 per 10 grams
Gold prices fall to Rs 25,800 per 10 grams

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख और घरेलू स्तर पर मांग कम होने से देश की राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 40 रुपए गिरकर 25,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।

वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी 100 रुपए सुधरकर 34,300 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

सर्राफा व्यापारियों के अनुसार वैश्विक बाजार में सोने में नरमी का असर यहां भी रहा है। अमरीका के फेडरल रिजर्व की अगले सप्ताह होने वाली बैठक से पहले वैश्विक बाजार में नरमी का रुख रहा है।

फेडरल रिजर्व की इस बैठक में वर्ष 2006 के बाद पहली बार ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। इससे कीमती धातुओं में आकर्षण कम हो गया। साथ ही घरेलू बाजार में आभूषण निर्माताओं की मांग भी कमजोर रही है।

वैश्विक बाजार में न्यूयार्क में सोना 0.20 प्रतिशत घटकर 1,072.50 डालर प्रति ट्राय औंस रह गया जबकि लंदन में इसका भाव 0.12 प्रतिशत बढ़कर 1,073.80 डालर प्रति औंस रहा।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव प्रत्येक 40 रुपये गिरकर क्रमश: 25,800 और 25,650 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। बुधवार को इनमें 65 रुपये की मजबूती दर्ज की गई थी।

सावरेन सोना हालांकि, 22,200 रुपए प्रति आठ ग्राम के भाव पर पूर्ववत बोला गया है। चांदी हाजिर 100 रुपए बढ़कर 34,300 रुपए किलो हो गई।

दूसरी तरफ साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी का भाव 10 रुपए घटकर 34,350 रुपए किलो रह गया है। इस बीच चांदी सिक्का लिवाली 48,000 रुपए और बिकवाली 49,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा है।