Home Business दिल्ली में 1650 रुपए टूटा सोना, चांदी भी सुस्त

दिल्ली में 1650 रुपए टूटा सोना, चांदी भी सुस्त

0
दिल्ली में 1650 रुपए टूटा सोना, चांदी भी सुस्त

gold and silver latest prices

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सराफा बाजार में सोना सोमवार को बिकवाली दबाव से 1750 रुपये टूटकर 29,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी भी 3100 रुपए टूटकर 41,600 रुपए पर बंद हुई।

दिल्ली में सोना 99.9 व 99.9 प्रतिशत शुद्धता के भाव 1750 रुपए टूटकर क्रमश: 29,400 रुपए व 29,250 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। वहीं गिन्नी का भाव 200 रुपए टूटकर 24,400 रुपए प्रति रहा।

इससे पहले 10 नवम्बर को सोना 31,150 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 44,700 रुपए प्रति किलो बंद हुई थी। चांदी तैयार का भाव 3100 रुपए टूटकर 41600 रुपए प्रति किलो जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2725 रुपए टूटकर 41,175 रुपए प्रति किलो रहे।

चांदी सिक्के का भाव 3000 रुपए टूटकर 74,000 व 75,000 रुपए लिवाली व बिकवाली प्रति सैकड़ा रहे। गौरतलब है कि स्थानीय स्वर्ण व आभूषण प्रतिष्ठान 11 नवम्बर से बंद थे।

नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 10 नवम्बर को दरीबां कलां, चांदनी चौक व करोल बाग सहित राष्ट्रीय राजधानी के अनेक इलाकों में सर्वे किया था।

यह कदम उन खबरों के बाद उठाया गया था कि नोटबंदी के बाद कुछ व्यापारी कर चोरी व लाभ कमाने का प्रयास कर रहे हैं।

सरकार ने 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा की जिसके तहत 500 व 1000 रुपए के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया।