Home Breaking विदेश भागने की फ़िराक में था आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ़ मिंटू

विदेश भागने की फ़िराक में था आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ़ मिंटू

0
विदेश भागने की फ़िराक में था आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ़ मिंटू
nabha jailbreak : escape terrorist Harminder Singh alias Mintu plans to fly abrod
nabha jailbreak : escape terrorist Harminder Singh alias Mintu plans to fly abrod
nabha jailbreak : escape terrorist Harminder Singh alias Mintu plans to fly abrod

नई दिल्ली। पंजाब जेल से फरार आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ़ मिंटू विदेश भागने की फ़िराक में था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन से पकड़ा गया आतंकी दिल्ली से महाराष्ट्र और फिर गोवा के रास्ते देश छोड़ने की फ़िराक में था।

दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर अरविंद दीप ने बताया पंजाब की नाभा जेल से फरार आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू को पंजाब पुलिस से मिली फोटो और जानकारी के आधार पर कल देर रात निजामुदीन टैक्सी स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि उसने अपने बाल और दाढ़ी कटा ली थी| इस वजह से उसको पहचानना कुछ मुश्किल हो रहा था। जब वह पंजाब से फरार हुआ तो उसके साथ कश्मीरा सिंह भी था मगर इन दोनों ने कैथल में अपना वेश बदला और वहां से दोनों अलग हो गए।

पुलिस पूछताछ में इसने बताया की इनका गोवा में मिलने का प्लान था। फिर वहां से निकालकर मलेशिया भागने की प्लांनिग थी। पंजाब और यूपी पुलिस से गुप्त जानकारी मिली थी कि ये भागे हुए आतंकी दिल्ली आ सकते हैं। नतीजतन दिल्ली पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग बढ़ा दी थी।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमें बस और रेलवे स्टेशन पर तैनात कर दी गई थीं। पुलिस ने मिंटू को निज़ामिद्दीन स्टेशन के टैक्सी स्टैण्ड पर देखा। वह भागने की कोशिश करता या हमला कर पाता उसके पहले पुलिस ने उसको धर दबोचा।

पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और छह कारतूस बरामद किए हैं। पकड़ा गया आतंकी मिंटू 2008 में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और हलवाड़ा एयरफोर्स स्टेशन पर हमला समेत कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है।

पंजाब पुलिस के अनुसार हरमिंदर 2010 में यूरोप में भी जा चुका है। मिंटू पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से ट्रेनिंग भी ले चुका है।

https://www.sabguru.com/khalistan-liberation-force-terrorist-harminder-mintu-arrested-delhi/