Home Headlines त्यौहारों से भरा मार्च का महीना, मिलेंगी 11 दिन छुट्टियां

त्यौहारों से भरा मार्च का महीना, मिलेंगी 11 दिन छुट्टियां

0
त्यौहारों से भरा मार्च का महीना, मिलेंगी 11 दिन छुट्टियां
good news : 11 holidays in march month
good news : 11 holidays in march month
good news : 11 holidays in march month

भोपाल। मार्च के महीने में कई त्यौहार है। इस माह होली, रंगपंचवी व राम नवमीं समेत कई उत्सव है, जिससे अवकाश ज्यादा हो गये हैं। ऐसे में लोग त्योहारों को मनाते हुए अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद उठा सकेंगे। बताया जाता है कि त्योहरों के चलते इस माह लोगों को कुल 11 अवकाश मिलेंगे।

मार्च माह में मुख्य त्यौहारों में पांच को होली, 7 को भाईदूज, 10 को रंग पंचमी, 21 को गुड़ी पड़वा,चैती चांद और 28 को राम नवमी है। ऐसे में लोगों को चार रविवार के अलावा ये पांच अतिरिक्त अवकाश मिलेंगे।

वहीं दो ऐच्छिक अवकाश समेत कुल 11 अवकाश इस माह में हैं। जिसका सबसे अधिक फायदा नौकरी पेशा व्यक्तियों को होगा। दरअसल, इस माह स्कूलों सहित कॉलेजों में परीक्षाओं को दौर चल रहा है। ऐसे में वे पढ़ाई के बीच में त्यौहारों का कम ही आनंद उठा पाएंगे।

विशेष दिवस आयोजन भी

इस माह 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, 15 को विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस, 21 को विश्व सैन्य दिवस, 22 को विश्व जल दिवस, 24 को विश्व क्षय रोग दिवस है। ये सभी दिवस शनिवार और रविवार को हैं, जिसके चलते इन त्योहारों के लिए कोई अतिरिक्त अवकाश नहीं मिल सकेगा।

वहीं इस माह कई प्रमुख जयंतियां भी है। जिसमें 5 मार्च को श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु जयंती, 21 को डा. हेडगेवार व गौतम ऋषि जयंती, 27 अशोक मौर्य जयंती, और 28 को सूरदास जयंती पुण्यतिथि शामिल है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here