Home Business कालाधन की ई-मेल पर मिलीं 4 हजार शिकायतें

कालाधन की ई-मेल पर मिलीं 4 हजार शिकायतें

0
कालाधन की ई-मेल पर मिलीं 4 हजार शिकायतें
government receives 4,000 emails on black money in 72 hours
government receives 4,000 emails on black money in 72 hours
government receives 4,000 emails on black money in 72 hours

मुंबई। कालाधन और कालाधन धारकों की जानकारी देने के लिए सरकार ने एक ई-मेल जारी किया था, जिस पर तकरीबन 4 हजार शिकायतें आ चुकी हैं।

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि उन्हें ई-मेल पर अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इसके अलावा आयकर अधिकारी और दूसरे विभागों से बैंक में रखे गए जमा और अघोषित संपत्ति के संदर्भ में फाइनेंसियल इंटेलीजेंस युनिट के माध्यम से जानकारी मिल रही है।

गौरतलब है कि सरकार ने कालाधन और कालाधन धारकों की जानकारी मुहैया कराने के लिए blackmoneyinfo@incometax. gov.in नामक ई-मेल जारी किया गया है। इस मेल पर अब तक 4 हजार शिकायतें मिल चुकी हैं।

सरकार कालाधन रखने वालों पर नजर गड़ाए हुए है। सरकार द्वारा जारी मेल पर अब तक आई शिकायतों के बारे में आयकर अधिकारी का कहना है कि मेल पर जिस तरह से जानकारियां उपलब्ध हो रही हैं, उससे यह स्पष्ट होता है कि लोग जागरुक हैं।

ज्यादा नगदी बचत में दिखाने वाली कंपनियां आयकर विभाग के राडार पर हैं। बैंक में रखे गए फिक्स के बारे में लगातार जानकारियां मिल रही हैं।

सरकार द्वारा शुरू किए गए ई-मेल से जहां कालाधन के बारे में जानकारी मिल रही है, वहीं फर्जी नोटों और कालाधन के विरोध में जारी लड़ाई को बल मिलेगा। अब सरकार सक्षम रीति से कार्रवाई करने में सफल होगी।