Home Business मुद्रास्फीति सूचक बॉन्ड की फिर से खरीद करेगी सरकार

मुद्रास्फीति सूचक बॉन्ड की फिर से खरीद करेगी सरकार

0
मुद्रास्फीति सूचक बॉन्ड की फिर से खरीद करेगी सरकार
india government to buy again Inflation indicator bonds
india government to buy again Inflation indicator bonds
india government to buy again Inflation indicator bonds

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि वह रिवर्स नीलामी के माध्यम से छह हजार पांच सौ करोड़ रुपए की राशि से 1.44 प्रतिशत मुद्रास्‍फीति सूचक सरकारी स्‍टॉक 2023 की पुर्नखरीद करेगी।

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अधिशेष नकदी का उपयोग करते हुए यह पुनर्खरीद समय से पहले सरकारी स्टॉकों को छुड़ाने के लिए प्रयोग की जाएगी।

india government to buy again Inflation indicator bonds
india government to buy again Inflation indicator bonds

1.44 प्रतिशत मुद्रास्‍फीति सूचक सरकारी स्‍टॉक 2023 की पुनर्खरीद प्रकृति में विशुद्ध रूप से तदर्थ है। प्रतिभूतियों के लिए नीलामी मूल्य आधारित नीलामी के प्रारूप में होगी। नीलामी एकाधिक मूल्य पद्धति का उपयोग कर आयोजित की जाएगी।

जानकारी हो कि सरकार द्वारा रिवर्स नीलामी के लिए बोलियां 14 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक की कोर बैंकिंग सोल्यूशन प्रणाली के इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में जमा करानी होंगी। परिणाम की घोषणा उसी दिन की जाएगी।