Home India City News हिमाचल में शीतलहर का प्रकोप, कई जगह पारा शून्य से नीचे

हिमाचल में शीतलहर का प्रकोप, कई जगह पारा शून्य से नीचे

0
हिमाचल में शीतलहर का प्रकोप, कई जगह पारा शून्य से नीचे
Himachal pradesh continue to reel under cold wave
Himachal pradesh continue to reel under cold wave
Himachal pradesh continue to reel under cold wave

शिमला। हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में सोमवार को भी आसमान साफ है और धूप खिली हुई है। पिछले कुछ दिनों से साफ मौसम के बावजूद राज्य के पर्वतीय भागों में शीतलहर का प्रकोप जारी है और कड़ाके की ठण्ड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति व किन्नौर में पारा शून्य से काफी नीचे चला गया है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लाहौल-स्पीति जिले का केलंग राज्य में सबसे ठण्डा रहा। यहां सुबह न्यूनतम तापमान शून्य से 9.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इसी तरह पर्यटन स्थल मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.8 डिग्री नीचे और किन्नौर जिले के कल्पा में माइनिस 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

Himachal pradesh continue to reel under cold wave
Himachal pradesh continue to reel under cold wave

इसके अलावा कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य के करीब बना हुआ है। भुंतर में जहां पारा 1 डिग्री रहा, वहीं सोलन व सुंदरनगर में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चंबा व हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 1.9 और बिलासपुर में 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

दूसरी तरफ राजधानी शिमला का तापमान चैंकाना वाला रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अन्य शहरों की तुलना में शिमला पिछले कई दिनों से गर्म बना हुआ है।

इस बीच मौसम विभाग ने अगले चैबीस घंटों के दौरान निचले व मध्यवर्ती इलाकों में कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई है। जबकि उंचे इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा।