Home India City News रिश्वत की आरोपी महिला जज को मिली जमानत

रिश्वत की आरोपी महिला जज को मिली जमानत

0
रिश्वत की आरोपी महिला जज को मिली जमानत
graft case : court grants bail to suspended Woman sr civil judge
graft case : court grants bail to suspended Woman sr civil judge
graft case : court grants bail to suspended Woman sr civil judge

नई दिल्ली। रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार तीस हजारी अदालत की एक वरिष्ठ महिला न्यायाधीश को 50 हजार के मुचलके पर सोमवार को जमानत मिल गई।

उल्लेखनीय है दिल्ली में महिला जज रचना तिवारी लखनपाल व उनके पति को सीबीआई ने चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए उनके आवास पर रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। जज पर आरोप है कि उन्होंने एक मामले में 30 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

खुफिया सूचना मिलने पर सीबीआई ने जज रचना तिवारी के घर पर छापा मारा और उन्हें चार लाख रुपये लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया था।

आरोप है कि वह जिस वकील से रिश्वत ले रही थीं, उसे जज ने ही स्थानीय आयुक्त नियुक्त किया था। मामला संजय गर्ग की विशेष सीबीआई अदालत में चल रहा था।

https://www.sabguru.com/supreme-court-gives-verdict-on-nitish-katara-murder/

 

https://www.sabguru.com/park-street-gangrape-case-prime-accused-kader-khan-arrested-in-delhi/