Home Entertainment Bollywood बकरीद पर अभिनेत्री गुलफाम खान ने अनाथ बच्चों को भोजन कराया

बकरीद पर अभिनेत्री गुलफाम खान ने अनाथ बच्चों को भोजन कराया

0
बकरीद पर अभिनेत्री गुलफाम खान ने अनाथ बच्चों को भोजन कराया
Gulfam Khan feeds orphans on Eid al Adha
Gulfam Khan feeds orphans on Eid al Adha
Gulfam Khan feeds orphans on Eid al Adha

मुंबई। ईद उल-जुहा के मौके पर शनिवार को लोकप्रिय अभिनेत्री गुलफाम खान ने कहा कि वह अनाथ बच्चों को भोजन कराकर इस त्योहार को मनाती हैं।

गुलफाम ने अपने बयान में कहा कि ईद उल-जुहा बलिदान का ईद है। हालांकि, पवित्र कुरान में पशुओं की कुर्बानी देने का जिक्र है, मुझे लगता है कि इसका गहरा अर्थ है, इसलिए जहां तक मेरी सोच का सवाल है, मेरा मानना है कि हमें अल्लाह की राह में अपनी प्रिय चीजों की कुर्बानी देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह भौतकिवादी या भावनात्मक रूप से कुछ भी हो सकता है। यह दर्शाता है कि सच के साथ खड़ा होने के लिए आप कितनी दूर जा सकते हैं, मुझे अभी भी उस ऊंचाई पर पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी है, लेकिन अब तक मैं कोशिश करती आई हूं कि इस दिन अनाथ बच्चों को खाना खिलाऊं।

अभिनेत्री ने बताया कि वह कभी-कभी अपनी मौजूदगी में बच्चों को खाना खिलाने की कोशिश करती हैं, अनाथालय दूर होने पर वह उनके लिए खाना भिजवा देती हैं, ताकि वे भी इस त्योहार का जश्न मना सकें।

उन्होंने कहा कि अल्लाह सही राह पर चलने के लिए हमें सब्र, प्यार और ज्ञान दें। गुलफाम ‘नामकरण’ जैसे शो में काम करने के लिए जानी जाती हैं।