Home Latest news पाली में गुरु गोरक्षनाथ का प्राकट्य दिवस समारोह 10 को

पाली में गुरु गोरक्षनाथ का प्राकट्य दिवस समारोह 10 को

0
पाली में गुरु गोरक्षनाथ का प्राकट्य दिवस समारोह 10 को

पाली। महायोगी गुरु गोरक्षनाथ के प्राकट्य दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 10 मई को आयोजित किया जाएगा।

प्रवक्ता भंवर नाथ योगी के अनुसार समारोह 10 मई को सुबह 8 बजे से वैद्यनाथ महादेव मंदिर धंधेड़ी आसण तहसील सोजत सिटी जिला पाली में शुरू होगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिलों से जिला कार्यकारिणी सदस्य सहित प्रदेशभर से समाजबंधु एवं गणमान्य नागरिक पधारेंगे।

पीपल पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर सर्वप्रथम समाज की 1100 माताएं बहने कलश धारण करेंगी तथा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। शाम को 2100 दीपदान से गोरखनाथ की ऐतिहासिक महाआरती की जाएगी।

आयोजन में कैलाशनाथ जी महाराज पलासनी आसण जोधपुर एवं नारायणनाथ महाराज रास मण्डी आसण पाली का सान्निध्य मिलेगा।

आयोजन के मुख्य अथिति बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, विशिष्ठ अतिथि बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दवे होंगे। इस अवसर पर राजस्थान नाथ समाज के प्रदेशाध्यक्ष गणेश योगी, उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़, सुमेरपुर विधायक संजना आगरी, सोजत विधायक संजय ओझा, यूआईटी चैयरमेन पाली भी शिरकत करेंगे।