Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हैली बाल्डविन को 'इंस्टा मॉडल' कहलवाना पसंद नहीं - Sabguru News
Home Entertainment हैली बाल्डविन को ‘इंस्टा मॉडल’ कहलवाना पसंद नहीं

हैली बाल्डविन को ‘इंस्टा मॉडल’ कहलवाना पसंद नहीं

0
हैली बाल्डविन को ‘इंस्टा मॉडल’ कहलवाना पसंद नहीं
Hailey Baldwin doesn't like being called an 'Insta Model'
Hailey Baldwin doesn't like being called an 'Insta Model'
Hailey Baldwin doesn’t like being called an ‘Insta Model’

लॉस एंजेलिस। मॉडल हैली बाल्डविन को ‘इंस्टा मॉडल’ कहलवाना पसंद नहीं है। हैली का कहना है कि वह आज जो कुछ भी है, उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

हॉलीवुड की हॉट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ ने हैली के हवाले से बताया कि मैंने अब तक जो कुछ भी पाया है, उसके पीछे कड़ी मेहनत है। मैं एक मॉडल बनना चाहती थी और मैंने इसके लिए जी-जान लगा दिया।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी मॉडलिंग की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हूं क्योंकि मैं लोगों को यह दिखाना चाहती हूं लेकिन मुझे इंस्टा मॉडल या इंस्टा स्टार कहलवाना पसंद नहीं है।