Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
OMG! अपने ही खून से बनी फेस क्रीम लगाती हैं हैली बाल्डविन - Sabguru News
Home Health Beauty And Health Tips OMG! अपने ही खून से बनी फेस क्रीम लगाती हैं हैली बाल्डविन

OMG! अपने ही खून से बनी फेस क्रीम लगाती हैं हैली बाल्डविन

0
OMG! अपने ही खून से बनी फेस क्रीम लगाती हैं हैली बाल्डविन
Hailey Baldwin uses a face cream made from her own blood
Hailey Baldwin uses a face cream made from her own blood
Hailey Baldwin uses a face cream made from her own blood

लॉस एंजेलिस। मॉडल हैली बाल्डिवन ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपने खून से बना फेस क्रीम लगाती हैं।

ब्यूटी एंड हेल्थ टिप्स के लिए यहां क्लीक करें
बालों को बनाएं सिल्की और शाइनी और अपनाएं यह तरीके

बाल्डविन(20) एक त्वचा विशेषज्ञ से मिलीं, जिसने उनके बांह से उनका खून लेकर उसमें अन्य उत्पाद मिलाने से पहले एक विशेष मशीन के द्वारा उसे फिल्टर किया।

बाल्डविन ने लुक मैगजीन को बताया कि मैं अपने त्वचा विशेषज्ञ की ओर से दी गई लोशन का इस्तेमाल करती हूं, जिसने लोशन बनाने के लिए मेरी बांह से खून लिया।

उन्होंने बताया कि एक मशीन में उनकी रक्त कोशिकाओं को अलग कर उनके लिए क्रीम तैयार किया गया, वह इसे अनोखा मानती हैं।

यह पूछे जाने पर कि अगर एक शो के पहले वह चेहरे पर मुंहासे या धब्बे के साथ जागती हैं तो वह क्या करेंगी तो उन्होंने कहा कि वह अपनी त्वचा को लेकर बेहद संजीदा रहती हैं, ऐसे में वह परेशान हो जाएंगी और सोचेंगी क्या वास्तव में ऐसा हुआ है?

उनका कहना है कि वह अपनी त्वचा की अच्छी तरह देखभाल करती हैं, इसलिए ऐसी समस्या का उन्हें बहुत कम सामना करना पड़ता है, लेकिन ऐसा कुछ होने पर धैर्य रखने की जरूरत होती है।