Home Latest news बारिश के मौसम में बनाए खुबानी का हल्वा

बारिश के मौसम में बनाए खुबानी का हल्वा

0
बारिश के मौसम में बनाए खुबानी का हल्वा
halwa made in the rainy season

halwa made in the rainy season

सबगुरु न्यूज़: क्या कभी आपने खुबानी का हल्वा खाया है, शायद नहीं आज हम आपको बताने जा रहे है खुबानी हल्वा बनाने का तरीका इसके लिए 2 कप सूखा खुबानी, एक कप फुल क्रीम मिल्क, शक्कर, 6 कप पानी की जरूरत पड़ेगी इसे बनाने के लिए सबसे पहले सूखे खुबानी को आठ घंटे या पूरे रात के लिए भिगो दें|

VIDEO: ड्राइवर के शराब पीकर चलाने से ट्रक पलटा

सुबह होते ही इससे पानी निकाल कर अलग कर दें अब खुबानी के बीज को हटा दें औऱ उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें चाहे तो इसे पीस कर प्यूरी भी बनाई जा सकती है नॉनस्टिक पैन को गर्म कर और उसमें पानी डालें पानी को उबलने पर कटे हुए खुबानी डाल दें धीमी आंच पर 10 मिनट के लिए इसे पका लें अब इसमें शक्कर डालकर फिर से 10 मिनट तक पकाएं|

JIO BREAKING: 4G सिम में चलेगी अब 3G मोबाइल में

जब तक शक्कर इसमें अच्छे से ना मिक्स हो जाए सब्जी मैश करने वाले बड़े चम्मच से इसे अच्छे से मैश कर लें अब इसमें दूध डालकर 10 से 15 मिनट तक और पकाएं इसे तब तक पकायें जब तक दूध पूरी तरह ना सूख जाए औऱ बर्तन के किनारों से छूटना शुरु ना हो जाए। अब इसे कटे हुए सूखे मेवे डाल कर सर्व करें|

VIDEO: झरने में गिरी पत्नी को बचाने कूदा पति

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE