Home Entertainment Bollywood डिंपल कपाडिया ने बदली अभिनेत्रियों की परंपरागत छवि

डिंपल कपाडिया ने बदली अभिनेत्रियों की परंपरागत छवि

0
डिंपल कपाडिया ने बदली अभिनेत्रियों की परंपरागत छवि
Happy Birthday Bollywood actresses dimple kapadia
Happy Birthday  Bollywood actresses dimple kapadia
Happy Birthday Bollywood actresses dimple kapadia

मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री डिंपल कपाडिया उन कलाकारों में शामिल हैं जिन्होंने नायिका की परपरागत छवि को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

8 जून 1957 को गुजराती परिवार में जन्मी डिंपल कपाडिया को फिल्मों में लाने का श्रेय राजकपूर को जाता है। सत्तर के दशक में वह अपनी फिल्म बॉबी के लिए नए चेहरों की तलाश कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने डिंपल कपाडिया को अपनी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया जिसे डिंपल ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। बॉबी, ऋषि कपूर की भी पहली फिल्म थी।

वर्ष 1973 में प्रदर्शित फिल्म में डिंपल कपाडिया टीन एज लड़की की भूमिका में दिखाई दी। बॉबी की सफलता के बाद डिंपल कपाडिया को कई फिल्मों में काम करने के लिए कई प्रस्ताव मिले लेकिन उन्होंने इन सभी प्रस्तावों को ठुकरा दिया और अभिनेता राजेश खन्ना से शादी कर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।

वर्ष 1984 में प्रदर्शित फिल्म जमी शेर से डिंपल कपाडिय़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की लेकिन यह फिल्म सफल नहीं रही। वर्ष 1985 में डिंपल कपाडिय़ा को एक बार फिर से ऋषि कपूर के साथ सागर में काम करने का अवसर मिला। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में डिंपल ने अपनी बोल्ड इमेज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सागर के बाद डिंपल कपाडिय़ा की छवि फिल्म इंडस्ट्री में एक बोल्ड अभिनेत्री के रूप में बन गई। 1986 में प्रदर्शित फिल्म जांबाज इसका दूसरा उदाहरण बनी। वर्ष 1988 में प्रदर्शित फिल्म जख्मी औरत डिंपल कपाडिया की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में उन्होंने एक महिला इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था जिसका बलात्कार हो जाता है और वह अपराधियों से अपना बदला लेती है।

वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म लेकिन डिंपल कपाडिया की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई। इस फिल्म से जुड़ा रोचक तथ्य है कि गायिक लता मंगेशकर ने इस फिल्म का निर्माण किया था। फिल्म में उनकी आवाज में यारा सीली सीली.. गीत श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था।

वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म रूदाली डिंपल कपाडिया की महत्वपूर्ण फिल्मों में एक है। राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में उन्होंने शनिचरी नामक एक ऐसी युवती का किरदार निभाया जो तमाम दुख के बाद भी नहीं रो पाती है। हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई लेकिन अपने दमदार अभिनय से डिंपल कपाडिया ने दर्शकों के साथ ही समीक्षकों को भी दिल जीत लिया।

डिंपल कपाडिया अब तक तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार से समानित की जा चुकी हैं। डिंपल कपाडिया चार दशक लंबे सिने कैरियर में लगभग 75 फिल्मों में अभिनय किया है। डिंपल के करियर की उल्लेखनीय फिल्मों मे कुछ है- अर्जुन, एतबार, काश, राम लखन, बीस साल बाद बंटबारा, प्रहार, अजूबा, नरसिम्हा, गर्दिश क्रांतिवीर, दिल चाहता है, बीइंग सायरस, दबंग, कॉकटेल, पटियाला हाउस आदि शामिल है।