Home Entertainment Bollywood हैप्पी बर्थडे : 35 साल की हुई बेबी डॉल सनी लियोनी

हैप्पी बर्थडे : 35 साल की हुई बेबी डॉल सनी लियोनी

0
हैप्पी बर्थडे : 35 साल की हुई बेबी डॉल सनी लियोनी
happy birthday : sunny leone turns 35
happy birthday : sunny leone turns 35
happy birthday : sunny leone turns 35

मुंबई। बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी शुक्रवार को 35 वर्ष की हो गई है। 13 मई 1981 को ओंटारियो कनाडा में जन्मी सनी लियोनी का मूल नाम करनजीत कौर वोहरा है। सनी ने महज 15 साल की उम्र में जर्मन बेकरी में अपनी पहली नौकरी की थी। उन्होंने 19 साल की उम्र में पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था।

वर्ष 2010 में सनी लियोनी मैक्सिम मैगजीन द्वारा दुनिया की टॉप 12 पॉर्न स्टार की लिस्ट में शमिल की गई। बॉलीवुड में सनी लियोने ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म जिस्म-2 से की। इसके पूर्व उन्होंने बिगबॉस सीजन-5 में हिस्सा लिया था। उनकी इस वर्ष मस्तीजादे और वन नाइट स्टैंड जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई है।

उनकी आने वाली फिल्मों में टीना एंड लोलो और बेईमान लव प्रमुख है। उनकी फिल्म रईस भी प्रदर्शित होने वाली है जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ आइटम नंबर किया है।