Home India City News कोटा : वरिष्ठ लिपिक तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते अरेस्ट

कोटा : वरिष्ठ लिपिक तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते अरेस्ट

0
कोटा : वरिष्ठ लिपिक तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते अरेस्ट
senior clerk arrested for taking bribe Rs 3000 in kota
senior clerk arrested for taking bribe Rs 3000 in kota
senior clerk arrested for taking bribe Rs 3000 in kota

कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को कोटा के भामाशाह कृषि उपज मण्डी में पदास्थ वरिष्ठ लिपिक सुरेश शर्मा को तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरतार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिरीक्षक वीके सिंह ने बताया कि शैलेन्द्र मंगल ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसे अपनी पत्नी के नाम आढत का कार्य शुरू करने के लिये लाईसेंस बनवाने की एवज में भामाशाह कृषि उपज मण्डी में पदास्थ वरिष्ठ लिपिक सुरेश शर्मा ने तेरह हजार रूपए रिश्वत की मांगी थी। इसमें से वरिष्ठ लिपिक ने परिवादी से दस हजार रूपए छह मई को ले लिए थे।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने शिकायत के सत्यापन के बाद भामाशाह कृषि उपज मण्डी में पदास्थ वरिष्ठ लिपिक सुरेश शर्मा को तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।