Home Sports Cricket श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या को आराम

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या को आराम

0
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या को आराम
Hardik Pandya Rested for Upcoming Test Series Against Sri Lanka
Hardik Pandya Rested for Upcoming Test Series Against Sri Lanka
Hardik Pandya Rested for Upcoming Test Series Against Sri Lanka

नई दिल्ली। आलराउंडर हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पदार्पण करने वाले पांड्या का नाम इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए पहले भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

बीसीसीआई ने बयान में कहा कि वरिष्ठ चयन समिति ने भारतीय टीम प्रबंधन से परामर्श किया और श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए हरफनमौला खिलाड़ी पांड्या को आराम देने का फैसला किया। उन्हें इससे पहले इस सीरीज में पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था।

बोर्ड ने कहा कि हाल के समय में पांड्या पर काम के भार को देखते हुए और उनको किसी बड़ी चोट की संभावनाओं से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया। पांड्या फिट होने के लिए बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कुछ समय गुजारेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम (पहले दो टेस्ट मैचों के लिए)

विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा।