Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ISIS के चुंगल से बचकर आया हरजीत मसीह अरेस्ट - Sabguru News
Home Breaking ISIS के चुंगल से बचकर आया हरजीत मसीह अरेस्ट

ISIS के चुंगल से बचकर आया हरजीत मसीह अरेस्ट

0
ISIS के चुंगल से बचकर आया हरजीत मसीह अरेस्ट
Harjit masih arrest who escaped from clutches of ISIS
Harjit masih arrest who escaped from clutches of ISIS
Harjit masih arrest who escaped from clutches of ISIS

बटाला। इराक में आतंकी संगठन ISIS की गिरफ्त से बचकर भारत आए हरजीत मसीह को बटाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार इराक में अगवा किए गए 39 से 9 भारतीय परिवारों ने हरजीत के खिलाफ शिकायत दी थी। हरजीत मसीह पर धोखाधड़ी, इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि हरजीत इराक से लापता हुए पंजाबियों से बच कर भारत आया था और हरजीत ने अन्यों के मारे जाने का दावा किया था।

विदेश मंत्रालय ने पत्र लिख कर पंजाब पुलिस को इस मामले में कार्रवार्इ करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद बटाला पुलिस ने हरजीत को गिरफ्तार किया है।