Home Haryana Ambala सीएम खट्टर ने दी सौगातें : पेंशन राशि बढ़ाई, विकास के लिए 100 करोड़

सीएम खट्टर ने दी सौगातें : पेंशन राशि बढ़ाई, विकास के लिए 100 करोड़

0
सीएम खट्टर ने दी सौगातें : पेंशन राशि बढ़ाई, विकास के लिए 100 करोड़
haryana cm Manohar Lal okays Rs 200 rise in social security pension amount
haryana cm Manohar Lal okays Rs 200 rise in social security pension amount
haryana cm Manohar Lal okays Rs 200 rise in social security pension amount

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धों को दी जा रही पेंशन को शीघ्र ही 1400 रुपए से बढ़ाकर 1600 रुपए किया जाएगा और जनवरी, 2019 में यह पेंशन 2000 रुपए प्रतिमास हो जाएगी।

इसके अतिरिक्त हिसार में 3200 एकड़ भूमि पर हवाई अड्डा बनाने और बरवाला हल्के के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक की नई परियोजनाओं की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री शनिवार को बरवाला हल्के की कपास मंडी में आयोजित विशाल विकास रैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरवाला हल्के के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

सौभाग्य की बात है कि हिसार में बनने वाले हवाई अड्डे का क्षेत्र भी बरवाला विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। इस परियोजना के आने से हल्के के विकास को और गति मिलेगी। हवाई अड्डा लगभग 3200 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा।

बरवाला उप मण्डल में नया सचिवालय भवन बनाया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं में बढोतरी के लिए 50 बिस्तरों का अस्पताल भी बनाया जाएगा।

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर काम कर रही है।

कुछ दिन पूर्व कुछ राजनेताओं ने आरक्षण के नाम पर अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए प्रदेशवासियों को बांटने का प्रयास किया था, परन्तु हरियाणावासी उनके झांसों में नहीं आया।

गत 21 महीनों में सरकार ने प्रदेश में सराहनीय कार्य किया है। भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाया है व प्रशासन को जवाबदेही बनाने की दिशा में अग्रसर है।