Home India City News हरियाणा जाट आंदोलन : सोनीपत में इंटरनेट प्रतिबंधित

हरियाणा जाट आंदोलन : सोनीपत में इंटरनेट प्रतिबंधित

0
हरियाणा जाट आंदोलन : सोनीपत में इंटरनेट प्रतिबंधित
Haryana Jat quota agitation : sonipat Deputy Commissioner bans internet service in district
Haryana Jat quota agitation : sonipat Deputy Commissioner bans internet service in district
Haryana Jat quota agitation : sonipat Deputy Commissioner bans internet service in district

चंडीगढ़। हरियाणा में 26 फरवरी को जाट समाज द्वारा काला दिवस मनाए जाने को देखते हुए सोनीपत में इंटरनेट प्रतिबंधित कर दिया गया है।

शनिवार को सोनीपत के उपायुक्त के. मकरंद पाण्डुरंग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरफ का अफवाह न फैलाया जाए। इसको देखते हुए 25 फरवरी कोे शाम पांच बजे से 26 फरवरी को शाम पांच बजे तक इंटरनेट पर प्रतिबंध रहेगा।

गौरतलब है कि हरियाणा में 29 जनवरी से 19 जिलों में जाट समाज के लोग अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। धरना दे रहे जाट समाज के लोग सरकार से जाटों को आरक्षण देने के साथ ही अन्य छह मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं।

जिसको लेकर सरकार व जाट नेताओं के बीच दो चक्र की वार्ता हो चुकी है। लेकिन बातचीत बेनतीजा रही है। वहीं आंदोलनकारी मांगें पूरी होने तक धरना देने की हुंकार भर रहे हैं। इसी कड़ी में जाट नेताओं ने 26 फरवरी को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है।

जिसमें महिलाएं काली चुनरी व पुरुष काली पगड़ी धारण कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिसको लेकर पूरे प्रदेश में चल रहे धरना स्थलों पर पूरे दिन जाट नेता तैयारियों में व्यस्त रहे। बकायदता प्रचार टोली बनाकर काला दिवस को सफल बनाने के लिए जनसम्पर्क किया।

सभी जिलों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को विरोध के लिए निर्धारित प्रतिक को धारण करने की अपील जाट नेताओं ने किया है। वहीं दूसरी तरफ काला दिवस को देखते हुए प्रशासन भी सर्तक है।

चंडीगढ़ में अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव ने सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश दिया है। प्रशासन द्वारा आंदोलनकारियों की प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखी जा रही हैं।