Home Chandigarh पानीपत के धागा कारखाने में आग, सात मजदूर जिंदा जले

पानीपत के धागा कारखाने में आग, सात मजदूर जिंदा जले

0
पानीपत के धागा कारखाने में आग, सात मजदूर जिंदा जले
seven workers burnt to death in haryana yarn factory fire
seven workers burnt to death in haryana yarn factory fire
seven workers burnt to death in haryana yarn factory fire

पानीपत। हरियाणा के पानीपत में स्थित एक धागा कारखाने में शुक्रवार शाम 5:30 बजे आग लग गई। आग लगने से कारखाने में काम कर रहे सात लोगों की मौत हो गई।

आग इतनी भयानक थी कि दर्जनों की संख्या में मजदूर कारखाने में फंस गए। उन्हें फायर ब्रिगेड के जवानों की सहायता से बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सनौली एसएचओ इंस्पेक्टर सुभाष सिंह के अनुसार कुराड़ गावं में स्थित धागा कारखाने में शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे अचानक आग लग गई। जब तक कारखाने में काम करने वाले मजदूर उस पर काबू पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया।

आग के कारण दर्जनों की संख्या में मजदूर कारखाने के अंदर ही फंस गए। सूचना पर फॉयर ब्रिगेड व पुलिस जवानों ने कारखाने के अंदर से एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों को बाहर निकाला। जो बुरी तरह से झुलस गए थे।

इनमें सात लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि एक दर्जन से ज्यादा घालय हैं। एसएचओ के अनुसार बचाव कार्य अभी भी जारी है। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे।