Home Haryana Ambala हरियाणा राज्य परिवहन में निकलेगी 3333 सरकारी नौकरियां

हरियाणा राज्य परिवहन में निकलेगी 3333 सरकारी नौकरियां

0
हरियाणा राज्य परिवहन में निकलेगी 3333 सरकारी नौकरियां
Haryana state government to recruit 1500 driver and 903 stormen in transport department
Haryana state government to recruit 1500 driver and 903 stormen in transport department
Haryana state government to recruit 1500 driver and 903 stormen in transport department

चंडीगढ़। हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए शीघ्र ही प्रदेश में 1500 चालकों और 903 स्टोरमैन की भर्ती अनुबंध आधार पर की जाएगी। इसके अलावा 930 परिचालकों की नियमित भर्ती को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

परिवहन मंत्री ने बताया कि अनुबंध आधार पर पर रखे जाने वाले चालकों को 15 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। इससे पहले सरकार द्वारा 413 चालकों की भर्ती अनुबंध पर की जा चुकी है, जिन्होंने ज्वाइन भी कर लिया है।

परिचालकों की नियमित भर्ती करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को लिख दिया गया है, जिनकी प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू हो जाएगी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि कर्मचारी यूनियन के साथ हुई बैठक में सभी मांगों को मान लिया गया था, इसके पश्चात भी परिवहन कर्मचारियों का हडताल पर जाना उचित नही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में हडताल का मिलाजुला असर रहा है, जिसके चलते सुबह से ही हरियाणा में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक 1600 बसें अपने रूटों पर चल पाई गई हैं तथा शेष बसों ने दोपहर बाद तक चलना शुरू कर दिया है।

इसके अलावा सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश में 850 निजी बसों को रूटों पर जाने के निर्देश दिए हैं।