Home Business केन्द्रीय श्रमिक संगठनों की हड़ताल का सबसे बड़ा असर बैंक कामकाज पर

केन्द्रीय श्रमिक संगठनों की हड़ताल का सबसे बड़ा असर बैंक कामकाज पर

0
केन्द्रीय श्रमिक संगठनों की हड़ताल का सबसे बड़ा असर बैंक कामकाज पर
central trade unions strike hits bank, government services in jaipur
central trade unions strike hits bank, government services in jaipur
central trade unions strike hits bank, government services in jaipur

जयपुर। केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्ववान पर हड़ताल के चलते प्रदेश में बैंकों पर इसका सबसे ज्यादा असर देखा गया।

राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाईज यूनियन के महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी बैंक, ग्रामीण तथा सहकारी बैंकों में कार्यरत सफाई कर्मचारी से सहायक महाप्रबन्धक तक शामिल हैं। प्रदेश में 3500 शाखाओं के तीस हजार कर्मचारी हड़ताल पर रहे।

हड़ताल के तहत बैकिंग, टेलीकॉम और कई अन्य क्षेत्रों के कर्मचारी पूरे दिन हड़ताल पर रहेंगे। यह कर्मचारी बेहतर वेतन के साथ सरकार की नई श्रमिक और निवेश नीतियों के विरोध में यह कदम उठा रहे हैं। बैंकों के अलावा केंद्र सरकार के कुछ ऑफिस और फैक्ट्रियां भी बंद रही। श्रमिक संगठनों की तरफ से जुलूस निकाल कर प्रदर्शन भी किया गया।

ये बैंक संगठन हुए शामिल

ऑल इंडिया बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए), बैंक इंप्लायज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई), ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए), ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन (एआईबीओसी) तथा इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी) जैसे संगठनों हड़ताल में शामिल हुए।