Home Headlines आईएस के गढ़ हवीजा पर इराकी सेना का कब्जा

आईएस के गढ़ हवीजा पर इराकी सेना का कब्जा

0
आईएस के गढ़ हवीजा पर इराकी सेना का कब्जा
Hawija retaken from ISIS : iraq army
Hawija retaken from ISIS : iraq army
Hawija retaken from ISIS : iraq army

बगदाद। इराक में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के गढ़ों में से एक हवीजा क्षेत्र पर इराकी बलों ने दोबारा से कब्जा कर लिया है। अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की।

बीबीसी ने एक वरिष्ठ सेना अधिकारी के हवाले से कहा है कि आईएस के खिलाफ इराकी सैनिकों, पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने आक्रामक कार्रवाई करते हुए हवीजा को मुक्त करा लिया और अपनी कार्रवाई जारी रखी है। सरकारी टेलीविजन ने कहा कि सेना ने हवीजा पर पूरे तरीके से दोबारा कब्जा कर लिया है।

इराकी बलों ने बुधवार को कहा कि उन्होंने 196 आईएस आतंकियों को मार गिराया है और 98 गांवों पर दोबारा से कब्जा कर लिया है। इस क्षेत्र में करीब दस हजार से ज्यादा लोग 2014 से आतंकी समूह के नियंत्रण में जी रहे थे।

सेना के अधिकारियों के मुताबिक इस इलाके पर कब्जे के बाद अब इराक का एक ही क्षेत्र आंतकी समूह के कब्जे में है। यह क्षेत्र सीरिया के साथ पश्चिमी सीमा के साथ सटा हुआ है।

इराकी सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल पर इस साल जुलाई में 9 महीने तक आईएस से चले निरंतर आक्रामक संघर्ष के बाद दोबारा से कब्जा कर लिया था।