Home Health दिल की बीमारी से भारत में सबसे ज़्यादा मौतें, 272 को हृदय रोग, जाने कैसे

दिल की बीमारी से भारत में सबसे ज़्यादा मौतें, 272 को हृदय रोग, जाने कैसे

0
दिल की बीमारी से भारत में सबसे ज़्यादा मौतें, 272 को हृदय रोग, जाने कैसे
health-most-death-in-india-because-of-heart-disease

health-most-death-in-india-because-of-heart-disease

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के हृदय-रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर ऋषि सेठी ने हार्ट अटैक पर देश की पहली मार्गदर्शिका जारी की है|

HOT NEWS UPDATE पानी से लगता है डर तो देखे मुसीबत में कैसे बचे पानी से

इसमें उन्होंने खुलासा किया है कि दुनिया में सबसे ज्यादा हृदय रोगी भारत में हैं इसके अलावा देश में सर्वाधिक मौतें भी इस रोग के कारण होती हैं इसके बचाव के लिए उन्होंने तम्बाकू नियंत्रण एवं व्यायाम को बढ़ावा देने की बात कही है|

HOT NEWS UPDATE पाकिस्तान को गाली दी। ……इस लड़की का संदेश सबको पोहचाए

प्रो. ऋषि सेठी ने बताया कि भारत में होने वाली 25 प्रतिशत मृत्यु का जिम्मेदार है हृदय रोग दुनिया में हर 1 लाख जनसंख्या पर 235 लोगों को हृदय रोग होते हैं पर भारत में 272 को यह बीमारी होती है इसीलिए हृदय रोग से बचाव और उपचार के लिए, हमारे देश के लिए प्रासंगिक मार्गदर्शिका हो भारत के अनेक अस्पतालों में औसतन उम्र जिस पर रोगी हृदय रोग के साथ इलाज के लिए आता है|

HOT NEWS UPDATE माना करने पर भी गई महिला श्मशान घाट उसके बाद जो हुआ देखिये

उन्होंने बताया कि जितने लोगों की मृत्यु हृदय संबंधी रोग के कारण भारत में होती है, उतनी मृत्यु दर किसी भी और रोग का नहीं है इसके बावजूद, हृदय रोग का खतरा कम करने के लिए वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित कार्यक्रम हम लोग लागू कर पा रहे हैं उदहारण के तौर पर, तंबाकू नियंत्रण प्रभावकारी ढंग से जमीनी स्तर पर लागू हो, हमारी जीवनशैली में शारीरिक व्यायाम पर्याप्त होना चाहिए|

HOT NEWS UPDATE कुछ आदमियों ने की सपना के साथ अश्लील हरकत

प्रो ऋषि सेठी ने बताया कि यह किताब हार्ट रोगियों के लिए काफी कारगर साबित होगी इसमें वह कैसे लंबे समय तक स्वस्थ रहें, इस पर विस्तार से चर्चा की गई है उन्हें इलाज के बारे में भी तथ्य सहित बताया गया है हार्ट के इलाज में भी काफी आर्थिक असमानताएं है उन्होंने कहा कि खुद रोगी को तंबाकू शराब से दूर रहकर 30 मिनट टहलना ही सबसे बड़ा इलाज है|

 आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE