Home India City News तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश से अब तक 120 लोगों की मौत

तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश से अब तक 120 लोगों की मौत

0
तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश से अब तक 120 लोगों की मौत
heavy rain continues over chennai and Tamil Nadu death toll rises to 120
heavy rain continues over chennai and Tamil Nadu death toll rises to 120
heavy rain continues over chennai and Tamil Nadu death toll rises to 120

चेन्नई। तमिलनाडु के कई हिस्सों में सप्ताह भर से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर सौ से अधिक हो गई है।

राहत बचाव के लिए सेना के चार हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं। मूसलाधार बारिश अभी भी जारी है। बाढ़ के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री जे जयललिता ने राहत और पुनर्वास के लिए पांच सौ करोड़ रुपए की घोषणा की है।


सप्ताह भर से हो रही बारिश के कारण तमिलनाडु में अब तक सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने आज फिर से चेतावनी जारी कर कहा कि आने वाले दो दिनों तक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में इसी तरह तेज बारिश होती रहेगी।


तेज बारिश की वजह से तमिलनाडु के 24 जिलों में बुधवार तक के लिए स्कूल- कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, वहीं बुधवार तक होने वाली यूनिवर्सिटीज की सभी परीक्षाओं की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई हैं।


जयललिता ने कहा कि तंबरम में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना की मदद मांगी गई है। उन्होंने कहा कि ‘मैंने तत्काल प्रभाव से राहत और पुनर्वास के लिए पांच सौ करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और पुनर्वास के अलावा प्रभावित लोगों को मुआवजा देने में भी इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा। आंध्रप्रदेश और कर्नाटक से कहीं ज्यादा बदतर हालात तमिलनाडु में है।

मूसलाधार बारिश को देखते हुए तमिलनाडु में नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की 11 टीमें तैनात की गई हैं। तमिलनाडु सरकार ने भी सचिवों की बैठक बुलाकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव के काम में तेजी लाने का आदेश दिया है।