Home Rajasthan Bhilwara भीलवाड़ा में नदियां उफान पर, बड़ा तालाब टूटते बचा

भीलवाड़ा में नदियां उफान पर, बड़ा तालाब टूटते बचा

0
भीलवाड़ा में नदियां उफान पर, बड़ा तालाब टूटते बचा
heavy rainfall to affect normal life in Bhilwara
heavy rainfall to affect normal life in Bhilwara
heavy rainfall to affect normal life in Bhilwara

जयपुर। बरसात की रफ्तार कम होने के बावजूद भीलवाड़ा में अब भी नदियों में पानी का ऊफान जारी है। जिले के सहाड़ा तहसील के गंगापुर इलाके का सबसे बड़ा तालाब काफी पानी आने के कारण टूट गया और इसका पानी आस-पास के इलाकों में फैलने लगा।

एकबारगी पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया लेकिन तत्काल पास ही बने एनीकट की तरफ पानी को मोड़ देने से बड़ी संभावित आपदा टल गई।

heavy rainfall to affect normal life in Bhilwara
heavy rainfall to affect normal life in Bhilwara

तहसीलदार ने बताया कि तालाब के टूटने की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तालाब से तेज बहाव से निकले पानी को समीप के एनीकट की पाल को तोड़ कर पानी का रुख उसकी तरफ करवाया गया।

यह तालाब काफी समय से रिसाव के संकेत दे रहा था और दो दिन पहले ही राज्य के तीन मंत्रियों के दौरे के समय इसे दुरस्त करवाने के निर्देश भी दिए गए थे।

तालाब टूटते ही एकबारगी पूरे इलाके के ग्रामीणों में भय फैल गया और घरों में पानी घुसने की आशंका के चलते वे बाहर निकल आए।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत इस तालाब को गहरा किया गया लेकिन अब उसके टूट जाने से सहेजा हुआ पानी बह गया है।