Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दौसा सड़क हादसे में पिता की लापरवाही से हुई बच्ची की मौत : ड्रीम गर्ल - Sabguru News
Home India City News दौसा सड़क हादसे में पिता की लापरवाही से हुई बच्ची की मौत : ड्रीम गर्ल

दौसा सड़क हादसे में पिता की लापरवाही से हुई बच्ची की मौत : ड्रीम गर्ल

0
दौसा सड़क हादसे में पिता की लापरवाही से हुई बच्ची की मौत : ड्रीम गर्ल
Hema Malini on Dausa road accident : wish child's father had followed traffic rules
Hema Malini on Dausa road accident : wish child's father had followed traffic rules
Hema Malini on Dausa road accident : wish child’s father had followed traffic rules

मुंबई। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने दौसा में हुए सड़क हादसे के दौरान चार साल की बच्ची की मौत के लिए उसके पिता की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

हेमा मालिनी ने ट्वीट किया कि उन्हें इस हादसे में हुए चार साल की बच्ची की मौत से बेहद तकलीफ हो रही है। उन्होंने लिखा है कि अगर पीड़ित बच्ची के पिता ने ट्रैफिक नियमों का पालन किया होता तो शायद इस हादसे को टाला जा सकता था बच्ची की मौत उसके पिता की लापरवाही के कारण हुई है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आगरा से जयपुर जा रही मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी की कार का दौरा के पास सामने से आ रही ऑल्टो कार से टक्कर हो गई थी जिसमें हेमा मालिनी को भी काफी चोटें आई थी।