Home Business हीरो पंजाब में 400 करोड़ से साईकिल कारखाना लगाएगी

हीरो पंजाब में 400 करोड़ से साईकिल कारखाना लगाएगी

0
हीरो पंजाब में 400 करोड़ से साईकिल कारखाना लगाएगी
Hero cycles eyes setting up Rs 400 crore project near Sahnewal in Punjab
Hero cycles eyes setting up Rs 400 crore project near Sahnewal in Punjab
Hero cycles eyes setting up Rs 400 crore project near Sahnewal in Punjab

चंडीगढ़। साइकिल बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो साइकिल ने पंजाब में लुधियाना के पास स्थित साहनेवाल में 400 करोड़ रुपए से साइकिल कारखाना लगाने की योजना बनाई है।

प्रस्तावित परियोजना लुधियाना के बाहरी इलाके में 300 एकड़ क्षेत्र में फैली साइकिल वैली में लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हीरो साइकिल के चेयरमैन पंकज मुंजाल ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने परियोजना के बारे में विस्तृत ब्योरा दिया। इसमें तकनीकी और शोध एवं विकास केन्द्र तथा अन्य प्रमुख उद्योग सुविधाएं शामिल होंगी।

मुंजाल ने कहा कि परियोजना के लिए 100 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। इसके तैयार होने के बाद साइकिल उद्योग में लगे लोगों की संख्या मौजूदा साढ़े चार लाख से बढ़कर करीब दोगुनी हो जाएगी। इससे राज्य का आर्थिक विकास होने के साथ साथ रोजगार सृजन होगा।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नई औद्योगिक नीति पर काम कर रही है। इस नीति में राज्य में निवेश प्रक्रिया को सुनियोजित किया जाएगा और औद्योगिक विकास पर जोर दिया जाएगा।