Home India City News आतंकी हमले की आशंका, देशभर में हाई अलर्ट

आतंकी हमले की आशंका, देशभर में हाई अलर्ट

0
high alert
high alert sounded across india as IB warns of SIMI attacks

नई दिल्ली। आईबी ने प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्यों द्वारा आतंकी हमले की आशंका के चलते देश भर में हाई अलर्ट जारी किया है।

सूत्रों के अनुसार सोमवार को जारी किए गए इस अलर्ट में राजस्थान, कनार्टक और महाराष्ट्र की राज्य सरकारों को विशेषरूप से चौकस रहने के लिए कहा गया है।

खुफिया एजेंसी ने कहा है कि मध्यप्रदेश की खंड़वा जेल से 2013 में फरार हुए सिमी के पांच सदस्य देशभर में आतंकी हमले की फिराक में है। आईबी ने सीमापार से आई कुछ टेलीफोन काल के आधार पर यह अलर्ट जारी किया है।

इन टेलीफोन काल में सिमी के सदस्यों से विशेष रूप से इन तीन राज्यों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कहा गया है। सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि जेल से फरार सिमी के ये पांचों सदस्य कुछ दिन पहले कर्नाटक में थे।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार आईबी द्वारा यह जानकारी दिए जाने के बाद इन तीन राज्यों सहित देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों को चौकस रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here