Home Rajasthan हाईकोर्ट की LDC परीक्षा रविवार को, यहां देखिये महत्वपूर्ण नंबर

हाईकोर्ट की LDC परीक्षा रविवार को, यहां देखिये महत्वपूर्ण नंबर

0
हाईकोर्ट की LDC परीक्षा रविवार को, यहां देखिये महत्वपूर्ण नंबर

उदयपुर। माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा रविवार को होने वाली कनिष्ठ लिपिक परीक्षा 2017 के लिए परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को तैयारियों का दौर रहा। उदयपुर में करीब 29,726 अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है।

ऐसे में प्रशासन द्वारा इस बार अभ्यर्थियों को शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने के लिए सुगम व रियायती दर पर परिवहन सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने की सुगम व सस्ती व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 6 उड़नदस्तों को तैनात किया गया है।

आवागमन सुविधाओं के मद्देनजर ही रोडवेज उदयपुर आगार में शनिवार रात 12 बजे से 23 जुलाई की रात 12 बजे तक कन्ट्रोल रूम भी काम करेगा। आगार के मुख्य प्रबंधक दीपेश नागर ने बताया कि कंट्रोल रूम में 22 जुलाई को रात 12 बजे से 23 जुलाई की सुबह 8 बजे तक सहायक यातायात निरीक्षक विजेन्द्र चैधरी (9414141600), 23 जुलाई को सुबह 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक यातायात प्रबंधक इस्लामुद्दीन खां (7728879408) तथा इसके बाद रात 12 बजे तक प्रबंधक संचालन सुरेश डबगर (9549653327) को प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही सीबीएस उदयपुर पूछताछ शाखा के नंबर 0294-2484191 व 0294-2481009 एवं कार्यशाला दूरभाष 0294-2583120 की सेवाएं 24 घंटे सुचारू रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।