Home Business आम बजट 2016-17 की ये हैं कुछ खास घोषणाएं

आम बजट 2016-17 की ये हैं कुछ खास घोषणाएं

0
आम बजट 2016-17 की ये हैं कुछ खास घोषणाएं
highlights of union Budget 2016-17
highlights of union Budget 2016-17
highlights of union Budget 2016-17

नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस बार के अपने बजट में कुछ खास सुधारों पर खास ध्यान दिया है।
1. वित्‍त वर्ष 2017 के लिए 3.5 प्रतिशत वित्‍तीय घाटे का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है।
2. कृषि, किसानों के कल्‍याण और सिंचाई के लिए 47,912 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया।
3. नई स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा योजना के तहत प्रति परिवार एक लाख रुपए तक का स्‍वास्‍थ्‍य कवर प्रदान किया जाएगा। वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए 30,000 हजार रूपए का अतिरिक्‍त टॉप अप पैकेज प्रदान किया जाएगा।
4. एक करोड़ 50 लाख बीपीएल परिवारों की महिला सदस्‍यों के नाम से रसोई गैस कनैक्‍शन उपलब्‍ध कराएं जाएगें और कुल 5 करोड़ घरों को इसके दायरे में लाने के लिए यह योजना और दो वर्ष तक जारी रहेगी।
5. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेल्पमेंट पर खर्च में 2.21 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि की गई।
6. उच्‍च शिक्षा को प्रोत्‍साहन देने के लिए 1,000 करोड़ रुपए की आरंभिक पूँजी के साथ उच्‍च शिक्षा वित्‍तपोषण प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। विश्‍वस्‍तरीय शिक्षण और अनुसंधान संस्‍थानों के तौर पर उभरने के लिए 10 सार्वजनिक एवं 10 निजी संस्‍थाओं को समर्थ बनाया जाएगा।
7. कर-अनुकूल शासन को बढ़ावा देना और कम अथवा शून्‍य जुर्माने सहित नई विवाद निपटारा योजना के माध्‍यम से मुकदमेंबाजी से होने वाली कठिनाईयों में कमी लाना।
8. पांच लाख रुपए तक की आय वाले व्‍यक्तियों पर कर बोझ कम करने की दृष्टि से धारा 87 क के अं‍तर्गत कर छूट की अधिकतम सीमा 5,000 रुपए तक बढ़ाकर और धारा 80 छछ के तहत मकान किराए के भुगतान के संबंध में कटौती की सीमा 60,000 रुपए प्रतिवर्ष करके मध्‍यववर्गीय करदाताओं को राहत प्रदान की गई हैं।
9. नया कानून लागू करते हुए और आधार का उपयोग कर समाजिक सुरक्षा मंच का निर्माण करते हुए पात्र व्‍यक्तियों को प्रत्‍यक्ष रूप से वित्‍तीय और अन्‍य सब्सिडी लाभ प्रदान करना।
10. सरकार सभी नए कर्मचारियों के लिए रोजगार के शुरूआती 3 वर्ष में 8.33 प्रतिशत कर्मचारी भविष्‍य निधि का अंशदान करेगी, बजट में 1000 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई।
11. सरल और बाजार के अनुकूल उपाय जैसे कॉरपोरेट करों के अंतर्गत मिलने वाली कर छूट को चरणबद्ध रूप से समाप्‍त करने की योजना, छोटे उपकरों की समाप्ति।
12. अनुमान पर आधारित कराधान योजना के अंतर्गत टर्नओवर सीमा को 2 करोड़ रुपए तक बढ़़ाते हुए उदयमिता को प्रोत्‍साहन देना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1.8 लाख करोड़ रुपए के ऋण वितरित करने का लक्ष्‍य और स्‍टार्टअप्‍स के लिए 5 में से तीन वर्षो के लिए 100 प्रतिशत कटौती उपलब्‍ध कराना।
13. शिक्षा की गुणवत्‍ता में सुधार लाते हुए सर्वशिक्षा अभियान के तहत बड़ा आवंटन किया जाएगा।
14. अनुपालन विंडो में 45 प्रतिशत कर का भुगतान कर अघोषित आय घोषित करने की योजना के माध्‍यम से काला धन कम करना।
15. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 25,000 करोड़ रुपए की राशि के पुनर्पूंजीकरण का आबंटन करते हुए वित्‍तीय क्षेत्र को मजबूती प्रदान करना, सरकार के स्‍वामित्‍व वाली साधारण बीमा कं‍पनियों को सूचीबद्ध करना और पीएसबी के समेकन के लिए योजना का प्रारूप तैयार करना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here