Home Health ऑलिव ऑयल और नमक के इस पेस्ट से करे अपनी थकान को दूर

ऑलिव ऑयल और नमक के इस पेस्ट से करे अपनी थकान को दूर

0
ऑलिव ऑयल और नमक के इस पेस्ट से करे अपनी थकान को दूर
home made oil to remove stress

home made oil to remove stress

भागदौड़ वाली लाइफ में हमे दिनभर की थकान रात को सोते समय महसूस होती हैं और उस समय हमारे पास इलाज के तौर पर कुछ नहीं होता है करने को। जब हमारे शरीर में दर्द होता है तो हम अक्सर गोलियों या स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन तो आइये जानते ऑलिव ऑयल और नमक के घरेलू उपाय जिससे आप सिरदर्द, घुटनों के दर्द जैसी अन्य समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं।

समर में साड़ियों का लेटेस्ट ट्रेंड, आप भी दिखेंगी यूं आकर्षक

ऑलिव ऑयल और नमक के इस पेस्ट को बनाने की विधि

घर में पोस्टिव एनर्जी के लिए ध्यान दे इन बातों पर

सामग्री
• काला नमक – 10 चम्मच
• सूरजमुखी का कच्चा तेल या जैतून का तेल – 20 चम्मच

VIDEO: जाने HEALTH को कैसे सुधारें देखे इस वीडियो में

बनाने की विधि
एक कांच का जार लें।
उसमें जैतून का तेल डाल लें।
अब इसमें काला नमक मिला लें।
जार में इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।

VIDEO: भाभी जी का हॉट डांस हुआ LEAKED

अब आप इसे दो दिन के लिए अलग रख दें।
दो दिनों के बाद आप इसका इस्तेमाल दर्द वाले स्थान पर कर सकती हैं।

कसरत के बिना बना सकते हैं बॉडी, जान‌िए कैसे

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE