Home Latest news राजसमंद में बारिश में भीगा मकान गिरा, एक की दबकर मृत्यु

राजसमंद में बारिश में भीगा मकान गिरा, एक की दबकर मृत्यु

0

सबगुरु न्यूज उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ उपखण्ड के केलवाड़ा में लगातार बारिश से कमजोर हुआ एक केलूपोश मकान मंगलवार देर रात ढह गया। मकान के मलबे में दबकर मकान मालिक की मौत हो गई।

दुर्घटना के सूचना मिलने के बाद सुबह पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात और घटनास्थल का मुआयना किया। आपदा राहत के तहत पीड़ित के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कार्यवाही प्रशासन ने प्रारम्भ कर दी।

पुलिस के अनुसार केलवाड़ा निवासी रामलाल पुत्र पुखराज प्रजापत अपने केलूपोश मकान में सो रहा था। लगातार बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवारें और खपरैल का छप्पर दरक गया और मकान में सो रहा रामलाल मलबे में दब गया।

रात को ही ग्रामीणों ने रामलाल को मलबे से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केलवाड़ा पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।