Home Tour & Travel बेशकीमती कोहिनूर देने वाले गोलकुंडा किले के बारे में कितना जानते हैं आप

बेशकीमती कोहिनूर देने वाले गोलकुंडा किले के बारे में कितना जानते हैं आप

0
बेशकीमती कोहिनूर देने वाले गोलकुंडा किले के बारे में कितना जानते हैं आप
How much do you know about the Golkonda Fort, which is the costliest Kohinoor

आज हम आपको शहर के ऐसे ऐतिहासिक किले की सैर कराएंगे जिसने पूरी दुनिया को बेशकीमती कोहिनूर हीरा दिया. इस किले को गोलकुंडा के नाम से जाना जाता है.

हैदराबाद के दक्षिण में स्थित है ये किला

भारत के दक्षिण में स्थित गोलकुंडा किला कुतबशाही साम्राज्य के मध्यकालीन सल्तनत की राजधानी था. यह किला हैदराबाद के दक्षिण में 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह किला भारत के तेलंगाना राज्य में आता है और यह भारत का सबसे प्राचीन और मशहूर किला है.

किले का निर्माण

इस किले का निर्माण वारंगल के राजा ने 14वीं शताब्दी में कराया था. जिसे बाद में बहमनी राजाओं ने अपने अधिकार में कर लिया और ये मुहम्मदनगर के नाम से जाना जाने लगा. 1687 में औरंगजेब ने युद्ध करके इस पर विजय पा ली.

शानदार शिल्पकला का नमूना

गोलकुंडा का यह किला ग्रेनानाइट की एक पहाड़ी पर बना है. इस किले में आठ दरवाजे हैं और यह चारों तरफ से पत्थर की बनी लंबी मजबूत दीवार से घिरा हुआ है.  इस किले के दक्षिण में मूसी नदी बहती है.