Home Latest news गर्भावस्था में यूं पाएं चमचमाती त्वचा

गर्भावस्था में यूं पाएं चमचमाती त्वचा

0
गर्भावस्था में यूं पाएं चमचमाती त्वचा
look good in pregrency

look good in pregrency

अक्सर देखा जाता हैं गर्भावस्था में महिलाएं थका सा महसूस करती हैं जिसके चलते वह अपने शरीर का ध्यान भी नहीं दे पाती हैं अगर आपको गर्भावस्था के दौहरान सुन्दर बने रहना हैं तो अपनाएं यह तरीके।

गालो को एक हफ्ते में बनाये गोल मटोल

अगर आप दिल से खुश है तो उस खुशी की चमक आपके चेहरे पर भी साफ दिखेगी। इसलिए सुंदर, स्वस्थ और चमकदार त्वचा पाने के लिए, मातृत्व के दौरान हमेशा अपने मन में अच्छे विचारों को लाएं।

अगर फैमिली प्लानिंग के बारे में सोच रहें हैं तो ये…

सुबह और रात को सोनें से पहले अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर एलोवेरा से मालिश करें। इससे आपके चेहरे पर उज्ज्वल चमक आएगी और झुर्रियां जल्दी नहीं आएगी।

घर में फेशियल करने के 6 बेहतरीन स्टेप्स

गर्भावस्था के दौरान खाने-पीने का ध्यान रखने के अलावा ये भी आवश्यक होता है कि व्यायाम और योगा भी किया जाए जिससे त्वचा का निखार अंदर से हो।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE