Home Rajasthan Ajmer आम बजट जनता का बजट होगा : प्रो. कथेरिया

आम बजट जनता का बजट होगा : प्रो. कथेरिया

0
आम बजट जनता का बजट होगा : प्रो. कथेरिया
HRD Minister Prof Ram Shankar Katheria Addressing a meeting in ajmer
HRD Minister Prof Ram Shankar Katheria Addressing a meeting in ajmer
HRD Minister Prof Ram Shankar Katheria Addressing a meeting in ajmer

अजमेर। केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री प्रो. रामशंकर कथेरिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली जिसमें विभागों में संचालित केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल, नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलक्टर डॉ आरूषी मलिक ने केन्द्रीय मंत्री से क्षेत्र के विकास के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की।

प्रो. कथेरिया ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आम बजट जनता की वास्तविक मांग के अनुसार निर्धारित करने की केन्द्र सरकार की योजना है। फण्ड की वास्तविक आवश्यकता वाले क्षेत्र तथा स्थान का चयन किया जाएगा।

इसके लिए केन्द्रीय मंत्री जिला स्तर तक पहुंच कर स्थानीय आवश्यकताओं को बजट में शामिल करवाएंगे। केन्द्रीय मंत्री जिले के व्यवसायियों, किसानों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में कम से कम 30 घण्टे स्थानीय आवश्यकताओं को समझने के लिए व्यतित कर रहे हैं।

बजट में क्षेत्र से जुड़ी आवश्यकता होने से केन्द्रीय फण्ड का वास्तविक तथा उचित स्थान पर उपयोग होगा। यही जनता के धन का जनता के लिए उपयोग है। इस तरह प्रदान किया गया बजट तीव्र विकास की सही दिशा निर्धारित करते है।

प्राप्त बजट को ऊपर से निर्धारित सीमाओं में खर्च करने का मकसद ना होकर फील्ड से प्राप्त मांग एवं आवश्यकताओं के आधार पर बजट स्वीकृत होगा। व्यवहारिकता के साथ आंवटित बजट द्वारा अधिकतम लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास करें।