Home India City News नाबालिग की हत्या के मामले में तीन महिलाएं अरेस्ट

नाबालिग की हत्या के मामले में तीन महिलाएं अरेस्ट

0
नाबालिग की हत्या के मामले में तीन महिलाएं अरेस्ट
human sacrifice suspected in death of 12 year old child, three women arrested
human sacrifice suspected in death of 12 year old child, three women arrested
human sacrifice suspected in death of 12 year old child, three women arrested

ठाणे। मुंबई की कल्याण रेलवे पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार करके कसारा के एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़के की हत्या का मामला सुलझाने का दावा किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय मछुआरों की मदद से पुलिस ने सोमवार को खदवली नदी से बच्चे का शव बरामद किया। जांच करने के बाद पुलिस को पता चला कि लड़के की सौतेली मां ने रिश्तेदारी की दो महिलाओं के साथ मिल कर लड़के का गला दबा कर हत्या कर दी। बच्चे की हत्या करने के बाद तीनों महिलाओं ने एक जुलाई को एक टब में बच्चे का शव ट्रेन में रख दिया था।

गिरफ्तार की गई महिलाओं में 35 वर्षीय सौतेली मां लता कंजोडे, 25 वर्षीय बहन वर्षा जाधव और 30 वर्षीय भाभी लतिका जाधव शामिल हैं। पीडि़त के मामा ने पुलिस में शिकायत की थी कि तीनों महिलाएं अक्सर रात में कुछ पूजापाठ करती हैं।

पड़ोसी होने के नाते वह सभी कार्यक्रम को देखता था लेकिन उसे हत्या जैसे संगीन मामले का पता नहीं था। पुलिस अब पता लगा रही है कि बच्चे का पिता इस अपराध में शामिल है अथवा नहीं। यदि शामिल है तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

बच्चे का पिता रामदास कंजोडे तीन शादियां कर चुका है। पहली पत्नी का निधन वर्ष 2010 में हुआ था उसके बाद उसने दूसरी शादी की लेकिन वह पत्नी उसे छोड़ कर चली गई उसके बाद उसने लता से विवाह किया।

लता अक्सर सौतेले बच्चे को प्रताडित करती थी। पुलिस ने तीनों महिलाओं को बुधवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था जहां उन्हें 30 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।