Home Business Auto Mobile हुंडई क्रेटा डीज़ल अब मिलेगी पेट्रोल मॉडल वाली कीमत पर

हुंडई क्रेटा डीज़ल अब मिलेगी पेट्रोल मॉडल वाली कीमत पर

0
हुंडई क्रेटा डीज़ल अब मिलेगी पेट्रोल मॉडल वाली कीमत पर
hyundai launches updated creta at rs 929 lakh
hyundai launches updated creta at rs 929 lakh
hyundai launches updated creta at rs 929 lakh

हुंडई ने एलीट आई-20 के बाद अब लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा को भी अपडेट कर दिया है। क्रेटा में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है इस में ड्यूल टोन कलर का आना और नए वेरिएंट का जुड़ना। नई क्रेटा की कीमत 9.29 लाख रूपए से शुरू होती है,

hyundai launches updated creta at rs 929 lakh
hyundai launches updated creta at rs 929 lakh

जो 14.64 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाएगी। इसका मुकाबला रेनो डस्टर, निसान टेरानो, होंडा बीआर-वी, महिन्द्रा स्कॉर्पियो और टाटा सफारी स्ट्रॉर्म से है।

ये हुए हैं नए बदलाव

hyundai launches updated creta at rs 929 lakh
hyundai launches updated creta at rs 929 lakh

क्रेटा के एसएक्स प्लस वेरिएंट को ड्यूल-टोन कलर दिया गया है, इस में 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प मौजूद है। अपडेट एलीट आई-20 की तरह यह भी व्हाइट-ब्लैक और रेड-ब्लैक कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है। केबिन में भी ड्यूल-टोन कलर थीम देखने को मिलेगी, यहां ऑल-ब्लैक लेआउट के साथ रेड कलर के हाइलाइटर दिए गए हैं। इसके पेट्रोल वर्जन के दाम 12.35 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन के दाम 13.88 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

क्रेटा के 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम को भी अपडेट किया गया है, अब इस में एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, मिररलिंक और आर्कामिस साउंड सिस्टम दिया गया है। हालांकि जिन वेरिएंट में यह सिस्टम मिलता है उनके दाम करीब 2 हजार रूपए तक बढ़ गए हैं।

नया ई-प्लस वेरिएंट

hyundai launches updated creta at rs 929 lakh
hyundai launches updated creta at rs 929 lakh

1.4 लीटर डीज़ल इंजन वाली क्रेटा के ई वेरिएंट को ई-प्लस वेरिएंट में बदल दिया गया है। ई प्लस डीज़ल में 5.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम की जगह 2-डिन ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस में पहले मिलने वाली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 1 जीबी इंटरनल मैमोरी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और 2 फ्रंट ट्विटर को हटा लिया गया है।

वहीं 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन वाली क्रेटा ई प्लस वेरिएंट में यह सारे फीचर पहले की तरह मौजूद हैं, इसके दाम 9.99 लाख रूपए हैं, दिलचस्प बात ये है कि ई-प्लस डीज़ल और ई-प्लस पेट्रोल दोनों के ही दाम 9.99 लाख रूपए रखे गए हैं।

साआभार:

यह भी पढ़े:-