Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गर्भावस्था के दौरान गाय जैसी दिखती थी : किम कार्दशियां - Sabguru News
Home Breaking गर्भावस्था के दौरान गाय जैसी दिखती थी : किम कार्दशियां

गर्भावस्था के दौरान गाय जैसी दिखती थी : किम कार्दशियां

0
गर्भावस्था के दौरान गाय जैसी दिखती थी : किम कार्दशियां
I Looked Like Cow: Kim Kardashian on Her Pregnancy Pictures
I Looked Like Cow: Kim Kardashian on Her Pregnancy Pictures
I Looked Like Cow: Kim Kardashian on Her Pregnancy Pictures

लॉस एंजेलिस। रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां का कहना है कि उन्हें गर्भावस्था के दौरान तस्वीरें खींचवाने का मलाल है, क्योंकि वह उस समय गाय की तरह मोटी दिखती थीं।

किम ने वेबसाइट ‘हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम’ को बताया कि मैं काश गर्भावस्था के दौरान अधिक तस्वीरें नहीं खिंचवाती। मैं उस समय गाय की तरह दिखती थी और मैं उस वक्त की तस्वीरों को देखना नहीं चाहती।

किम ने कहा कि मुझे कहना चाहिए था कि सीने के ऊपर के भाग से मेरी तस्वीरें खींचो। मैं थोड़ी दूर से फोटो खिंचवाती, ताकि अपने पेट को एक दूरी से देख पाती तो यह अधिक मोटा नहीं लगता।

किम ने तीसरे बच्चे की संभावना के बारे में कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारा तीसरा बच्चा होगा। किम और उनके पति वेस्ट के दो बच्चे हैं, जिसमें बेटी नॉर्थ और बेटा सेंट है।