Home Haryana Ambala अम्बाला एयरबेस में जगुआर विमान में लगी आग, टला बड़ा हादसा

अम्बाला एयरबेस में जगुआर विमान में लगी आग, टला बड़ा हादसा

0
अम्बाला एयरबेस में जगुआर विमान में लगी आग, टला बड़ा हादसा
IAF Jaguar aircraft catches fire during take off in Ambala airbase, pilot safe
IAF Jaguar aircraft catches fire during take off in Ambala airbase, pilot safe
IAF Jaguar aircraft catches fire during take off in Ambala airbase, pilot safe

चंडीगढ़। हरियाणा के अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन में मंगलवार रात जगुआर विमान में आग लग गई। विमान के पायलट ने पैराशूट से कूद कर अपनी जान बचाई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विमान के पायलट को सेना के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात में लगभग आठ बजे सेना का जगुआर विमान अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने वाला था। विमान ने रनवे पर रफ्तार भी पकड़ ली थी। लेकिन तभी एटीसी स्क्रीन पर विमान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।

इस सूचना को तत्काल विमान के पायलट सचिन को देते हुए उन्हें तत्काल विमान से बाहर निकलने का आदेश दिया गया। लेकिन पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान को एयरफोर्स के बेस में ही उतार दिया और खुद पैराशूट के माध्यम से बाहर कूद गया।

एयरबेस में गिरते ही विमान में आग लग गई, आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वहीं पायलट को तत्काल एयरबेस में बने मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया। जगुआर विमान में आग लगने व उस पर काबू पाने के बीच लगभग एक घंटे तक एयरबेस में अफरातफरी का माहौल बना रहा।

जानकारों के अनुसार अगर यह विमान एयरबेस से सटे हाईवे या सेना की छावनी वाले इलाके में गिरता। तो काफी जन-धन की हानि हो सकती थी। लेकिन पायलट की समझदारी के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।